कोरोना के संकट में आयरलैंड में सामने आई दुल्हन की मास्क वाली ड्रेस

मथुरा में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक कैथल जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 326 लोगों ने रक्तदान किया । गृहमंत्री अमित शाह ने कन्नौज में जनसभा को किया संबोधित अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 33 ने किया रक्तदान किसान सभा ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की 68वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि अंबाला जिले में आज रेड क्रॉस दिवस पर अनेक कार्यक्रम हुए, भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से छंटनी के बाद 17 उम्मीदवार शेष लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने दावे किए शराब घोटाला मामले में कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के घर पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा बढ़ती गर्मी से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग ने सलाह जारी की झुंझुनू : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय परिवर्तन सीकर : 2 दिन रहेगी तेज गर्मी, हीटवेव चलने से शहर की सड़के हुए सुनी महिलाएं कोई मशीन नहीं है-महिला आयोग मथुरा धर्म की नगरी वृन्दाबन में अक्षय तृतीया 10 मई को , बाँके बिहारी जी के होंगे चरण दर्शन भरतपुर : 23 साइबर ठग किये गिरफ्तार आज का राशिफल Jim Corbett-जंगल में चारों तरफ सफारी जीप देखकर गुस्से में बौखलाया हाथी पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था-राजस्थान ललितपुर में दो ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण आग आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले पर ईडी की नजर

कोरोना के संकट में आयरलैंड में सामने आई दुल्हन की मास्क वाली ड्रेस

Deepak Chauhan 04-06-2020 17:59:41

आयरलैंड की ओआना ने हाल ही अपने स्टोर में कोरोना स्पेशल ब्राइडल कलेक्शन पेश किया। इस कलेक्शन में ड्रेस से मैच करता हुआ मास्क भी तैयार किया गया है। ओआना का कहना है कि शादी की खरीदारी करने आने वाली महिलाओं ने खास तरह मास्क की डिमांड की थी जो ड्रेस के साथ खराब न लगे। इसलिए मैंने अपने डबलिन स्थित फैशन स्टोर में ऐसी ड्रेसेस तैयार कीं। 

आयरलैंड में इस समय ड्रेसेस के साथ मैच करते हुए मास्क की डिमांड बढ़ रही है क्योंकि इस देश मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अब यहां शादियों में दुल्हन मास्क के साथ नजर आएंगी। ओआना कहती हैं कि लॉकडाउन का पूरे बिजनेस पर गहरा असर पड़ा है क्योंकि यही सीजन
सबसे ज्यादा शादियों के नाम होता है।

ओआना के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण मार्च के बीच में ही बाजार बंद करा दिए गए थे। इस वजह से फिटिंग और डिजाइनिंग अपॉइंटमेंट पर भी रोक लग गई थी। इस दौरान हम ऑनलाइन ग्राहकों से जुड़े रहे और उनकी डिमांड के मुताबिक ड्रेसेस पर काम करते रहे। 

ओआना के मुताबिक, आर्थिक दिक्कत के कारण कई दुल्हनों ने अपनी शादी टाल दी है। ब्राइडल मास्क हैंडमेड हैं। इसे बनाने के लिए अभी उन्हीं चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो स्टोर में उपलब्ध है। 

ओआना कहती हैं कि इस समय हम डिजाइनर के साथ मिलकर ऐसे हैंडमेड मास्क भी तैयार कर रहे हैं जिनसे होने वाली आमदनी को फ्रंटलाइन वर्कर में बांटी जाएगी। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :